पिंपरी चिंचवड एज्युकेशन सोसायटी गुजिश्ता 15 सालोंसे समाज के ग़रीब,होनहार बच्चों के तालीम और तरक़्की के लिये कोशिश कर रही है I खा़स तौर से पिंपरी चिंचवड म.न.पा.के उर्दू स्कूल के बच्चों को अच्छी तालीम मिले और वह बच्चे दसवी और बारहवी के बाद भी अच्छी तालीम हासील करे और अच्छे ओहदे हासिल करे इसलिये मेहनत की जा रही है I इसी के मद्देनज़र जिन बच्चों ने इस साल दसवी और बारवीह मे अच्छे नंबरातसे कामियाबी हासील की है ऐसे बच्चों की हिम्मत अफ़्जाई के लिए और दसवी बारवीह मे कामयाब होने वाले तमाम बच्चों के आगे की तालीम के रहनुमाई के लिए 📣 बरोज इतवार बतारीख़ 11/06/2023 को
“ज्ञानज्योती सावित्रीबाई फुले स्मारक सभागृह” लोखंडे भवन के बाजु़मे , डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुतले के करीब ,पिंपरी मे सुबह 10-00 बजे ,से दोपहर 01-00 बजे तक “करिअर गायडन्स” का प्रोग्राम रखा गया है I
आप हज़रातसे गुजारिश है के ……
👉1) मराठी ,हिंदी और अंग्रेजी मेडीयम के जिन बच्चों ने दसवी और बारहवी मे 90% से ज्यादा नंबर हासिल कीए है ,
👉2) पिंपरी चिंचवड मनपा के उर्दू मेडीयम के जिन बच्चों ने दसवी मे 80% से ज़्यादा नंबर हासिल किए है,
👉 ३) मदरसों मे दीनी तालीम हासिल करते हुए जिन बच्चों ने दसवी और बारहवी मे 70 % से ज्यादा नंबर हासिल किए है 🌹…
ऐसे बच्चों की मार्कशीट की झेरॉक्स 9/6/2023 को शाम तक जमा कराए और 11/06/2023 को सुबह 10-00 बजे से पहले हाज़िर रहे I
अकील मुजावर
अध्यक्ष – पिंपरी चिंचवड एज्युकेशन सोसायटी.
नोट :- मज़ीद मालुमात के लिये राबता करें….
गु़लाम मोहम्मद शेख 9767101221
शफीउल्ला काझी 9822256688